राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: नवजात बालिका का मिला शव, इलाके में फैली सनसनी - नवजात बालिका का शव

अलवर जिले के निकट एक कस्बे से कुछ दूरी पर नवजात बालिका का शव पड़ा मिला. शव पूरी तरह से क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा था. जानकारी के मुताबिक शव को किसी जानवर ने श्मशान घाट से निकालकर वहां छोड़ा है. नवजात का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

अलवर, body of a newborn gir

By

Published : Nov 2, 2019, 2:48 PM IST

राजगढ़ (अलवर).बांदीकुई मार्ग स्थित बावड़ी के पीछे शुक्रवार को एक नवजात बालिका का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक भैंस चराने के लिए जा रहे एक व्यक्ति ने बावड़ी के पीछे नवजात बालिका का शव पड़ा हुआ देखा.

नवजात बालिका का मिला शव

जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षत-विक्षत शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद राजगढ़ शव कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया. नवजात बालिका का शव मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें:जोधपुर में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर खुद भी मौत को लगाया गले

इस मामले में कोतवाल हरि सिंह ने बताया कि आसपास एक श्मशान घाट है. शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कोई अज्ञात जानवर मृत नवजात बालिका के शव को जमीन से निकालकर लाया है. उन्होंने कहा कि नवजात बालिका का शव पुराना है. फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details