राजगढ़ (अलवर).बांदीकुई मार्ग स्थित बावड़ी के पीछे शुक्रवार को एक नवजात बालिका का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक भैंस चराने के लिए जा रहे एक व्यक्ति ने बावड़ी के पीछे नवजात बालिका का शव पड़ा हुआ देखा.
जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षत-विक्षत शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद राजगढ़ शव कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया. नवजात बालिका का शव मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.