राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Murder in Bansur : पैसों के विवाद में खूनी संघर्ष, भतीजों ने चाचा को उतारा मौत के घाट... - Rajasthan Hindi News

अलवर के बानसूर में पैसों के लेनदेन के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें भतीजों ने मिलकर अपने ही चाचा को मौत के घाट (Murder in Bansur) उतार दिया. यहां जानिए क्या है पूरा मामला...

Murder in Bansur
भतीजों ने चाचा को उतारा मौत के घाट

By

Published : Jul 28, 2022, 4:48 PM IST

बानसूर (अलवर). हरसोरा थाना अंतर्गत गुवाड़ा गांव में चाचा-भतीजों में कई दिनों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान भतीजों ने चाचा मानसिंह को गंभीर रूप से घायल (Nephews Put Uncle to Death) कर दिया. जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में निम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजन शव को लेकर बानसूर अस्पताल मोर्चरी आए, जहां मोर्चरी में आज गुरुवर को मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतक मानसिंह गुर्जर का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

बानसूर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि चाचा-भतीजों में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार को चाचा और भतीजे के बीच लड़ाई हो गई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निम्स अस्पताल लेकर गए, जहा डॉक्टरों ने जख्मी व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. बानसूर मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो से तीन जनों को हिरासत में लिया है. मृतक के परिजनों ने 7 जनों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस अनुसंधान कर रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मृतक के भाई ने क्या कहा...

पढ़ें :Jhalawar Firing case:पुरानी रंजिश के चलते मारी थी दुकान कर्मचारी को गोली, दो नाबालिग निरुद्ध, 3 गिरफ्तार

मृतक के भाई ने क्या कहा ? : मृतक के भाई शिवलाल गुर्जर ने बताया कि हमारे और बड़े भाई के लड़कों के साथ (Bloody Fight over Money Dispute) पैसे के लेनदेन को लेकर कई दिनों से विवाद चला रहा था. मानसिंह के 8 लाख 60 हजार रुपए ब्याज सहित बनते थे, लेकिन गांव के पंच-पटेलों ने 1 लाख 60 हजार रुपए में फैसला किया था. फसले के बाद पैसे लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details