बानसूर (अलवर). हरसोरा थाना अंतर्गत गुवाड़ा गांव में चाचा-भतीजों में कई दिनों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान भतीजों ने चाचा मानसिंह को गंभीर रूप से घायल (Nephews Put Uncle to Death) कर दिया. जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में निम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजन शव को लेकर बानसूर अस्पताल मोर्चरी आए, जहां मोर्चरी में आज गुरुवर को मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतक मानसिंह गुर्जर का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
बानसूर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि चाचा-भतीजों में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार को चाचा और भतीजे के बीच लड़ाई हो गई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निम्स अस्पताल लेकर गए, जहा डॉक्टरों ने जख्मी व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. बानसूर मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो से तीन जनों को हिरासत में लिया है. मृतक के परिजनों ने 7 जनों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस अनुसंधान कर रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.