राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बच्चों के झगड़े में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में 15 लोग घायल - Alwar news

अलवर में रामगढ़ एरिया के तहत आने वाले लक्ष्मणगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम गोठड़ी गुरु में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग हुई.

खूनी संघर्ष  दो पक्षों में खूनी संघर्ष  रामगढ़ न्यूज  अलवर न्यूज  क्राइम न्यूज  Crime news  Alwar news  Ramgarh News
दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : May 22, 2021, 8:14 PM IST

रामगढ़ (अलवर).लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गोठड़ी गुरु गांव में मोबाइल पर आए कॉल को उठाने को लेकर बच्चों में हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों में हुए झगड़े में फायरिंग हो गई. इस दौरान दोनों पक्ष के कुल 21 लोग जख्मी हो गए. इनमें से प्राथमिक उपचार के बाद 15 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष

बता दें, गांव गोठड़ी गुरु गांव में कई बचे एक साथ बैठे हुए थे. इस बीच एक बच्चे के मोबाइल पर आए कॉल को दूसरे बच्चे ने उठा लिया, जिस पर बच्चों में विवाद हो गया. बाद में दोनों पक्षों में बच्चों के विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हो गई और कुछ ही देर में कहासुनी से शुरू हुआ विवाद झगड़े में तब्दील हो गया. झगड़े में दोनों पक्षों के द्वारा जमकर लाठी डंडे चले. झगड़े में फायरिंग भी हुई, जिसमें एक पक्ष के कई लोगों को छर्रे लगे हैं.

यह भी पढ़ें:पत्नी से नाराज युवक ने बना ली प्रेमिका, परिवार को नागवार गुजरा तो दोनों ने कर ली सुसाइड

गौरतलब है, दोनों पक्ष लगभग आधे घंटे तक झगड़ते रहे. बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस को दी. झगड़े और फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस थाना प्रभारी अजीत सिंह मय पुलिस जाब्ते के गोठड़ी गुरु पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति को नियंत्रण में लिया. बाद में झगड़े में गंभीर रूप से घायल महिला और पुरुषों को उपचार के लिए लक्ष्मणगढ़ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया. जहां चिकित्सको ने सभी जख्मी और घायल लोगों का उपचार किया.

यह भी पढ़ें:'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' के तहत लोन देने का झांसा देकर 7 लाख रुपए से अधिक की ठगी

वहीं उपचार के दौरान एक पक्ष के नौ तथा दूसरे पक्ष के 6 जनों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं सूचना मिलने के तुरंत बाद डीएसपी राजेश कुमार शर्मा अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर एसएचओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details