राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष,14 लोग घायल, 7 नाजुक हालत में कोटपूतली रेफर - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

बानसूर में गुरुवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें 14 लोग घायल हो गए. वहीं 7 गंभीर घायलों को कोटपूतली रेफर किया गया है.

conflict between two sides in Bansur, Bansur news
बानसूर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Oct 14, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 10:51 PM IST

बानसूर (अलवर).पुरानी रंजिश को लेकर गांव रसनाली में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्षों के 14 लोग घायल हो गए. वहीं 7 गंभीर घायलों को बानसूर सीएचसी से कोटपूतली रेफर कर दिया गया है. घायलों में महिला भी शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि एक पक्ष का व्यक्ति मटन लेकर वापस आ रहा था. इसी दौरान व्यक्ति को रोक लिया गया और उसके साथ मारपीट की गई. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर हथियारों से संघर्ष हुआ. जिसमें दोनों पक्षों की 14 लोग घायल हो गए. झगड़ा भी एक ही परिवार के बीच होना बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें.राजसमंद में गला रेतकर हत्या मामला, गांव के बकरी चराने वाले ने ही युवक को मौत के घाट उतारा

वहीं मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस झगड़े में घायल हुए व्यक्ति पप्पू, हजारी, लालाराम, गुलजारी, उगनता, भैरू, मनोहर, कालूराम, प्रकाश, रतिराम, बिरजू, कमलेश, राजू, विक्रम गंभीर घायल हो गए. जिसमें से 7 जनों को गंभीर हालत होने के कारण कोटपुतली रेफर किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Oct 14, 2021, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details