राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई लोग घायल - Rajasthan Hindi News

अलवर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष की घटना हो गई. इस घटना में दोनों तरफ से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

land dispute in Alwar
land dispute in Alwar

By

Published : May 7, 2023, 12:35 PM IST

अलवर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

अलवर. जिले के गांव ककराली में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. कई लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है.

सदर थाने के सहायक उपनिरीक्षक किशनलाल ने बताया कि थाने पर सूचना मिली कि ककराली गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया है. जिसमें कई लोग दोनों पक्षों के गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन को अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों की ओर से शिकायत लेकर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि झगड़े में एक पक्ष के अयूब, हमीदी, हुरमल, शकुंत और दूसरे पक्ष के आलम, फरमीना, सोहिला, रोबिन, इस्मीना, नजराना, सब्बीर व जफरिक घायल हो गए. इन सभी का इलाज जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में चल रहा है. फिलहाल, दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दी है.

पढ़ें: Smuggling in Jaisalmer : जयपुर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, पेड़ के नीचे दबी 40 करोड़ की हेरोइन बरामद

सहायक उपनिरीक्षक किशनलाल ने बताया कि पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. गांव में झगड़े के बाद से तनाव का माहौल है. इसलिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है. दोनों पक्ष एक ही परिवार के है और जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में घायलों के बयान दर्ज किए है. साथ ही घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details