राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत 7 घायल - ईटीवी भारत की खबर

अलवर जिले के कठूमर पुलिस थाना इलाके में दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. वहीं 7 लोग घायल हो गए.

अलवर में खूनी संघर्ष, bloody clash in alwar
दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष

By

Published : May 30, 2020, 9:03 PM IST

अलवर. जिले के कठूमर पुलिस थाना इलाके के इंद्रावाली गांव में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार एक गाय अपने मालिक के भाई के खेत में घुस गई और चारा चरने लग गई. बस इसी बात को लेकर दो भाइयों के परिवारों के बीच लाठी भाटा जंग हो गई. जिसमें एक 25 साल की महिला की मौत हो गई और दोनों पक्षों के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष

जिन्हें पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से कठूमर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत होने के चलते सभी को अलवर के सामने चिकित्सालय रैफर कर दिया जहां उनका उपचार चल रहा है. शव को अलवर के सामान्य चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जहां परिजनों के आने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पढ़ेंःराजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

जानकारी के अनुसार इंद्रावली गांव में पूरण और हुकुम गुर्जर दो भाई रहते हैं. पूरण के बेटे राजेश की गाय हुकम के खेत में घुस गई और खेत में चारा चरने लग गई. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में शनिवार सुबह झगड़ा हो गया. दोनों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्ष के 8 लोग घायल हो गए. इसमें से पूरण पक्ष की एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. ज्यादातर सभी घायलों के सिर में चोट है. इन सभी घायलों का अलवर के सामान्य चिकित्सालय में स्थित ट्रामा वार्ड में इलाज चल रहा है.

पढ़ेंःस्कूल खुले तो Social Distancing पालन करवाना एक चुनौती, 2 पारी और बंद पड़े स्कूल भवनों में हो सकता है कक्षाओं का संचालन

पुलिस ने बताया कि इंद्रावली गांव में शनिवार सुबह दो भाइयों के परिवारों के बीच लाठी भाटा जंग में पायलट, राजेश, हुकम, दिनेश, पूरण, विजय, लक्ष्मण और बिरमा देवी घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अलवर के सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में लाकर भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान बिरमा देवी की मौत हो गई. सभी घायलों के सिर में चोट है. इनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों में पहले से आपसी विवाद चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details