बानसूर (अलवर). बानसूर के सुभाष चौक पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष (bloody clash between two groups in Alwar) हुआ जिसमें एक पक्ष की अध्यापिका तथा उसका पुत्र और दूसरे पक्ष का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार एक निजी विद्यालय के पास एक खेत में बुधवार सुबह दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें दोनों पक्षों के करीब 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार निजी विद्यालय संचालक सुरेन्द्र राव ने एक जमीन खरीदी थी. उस जमीन पर पहले से भी विवाद चला आ रहा है. इसे लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें एक महिला तथा दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.