बानसूर (अलवर).बानसूर थाने के आलमपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं. इस दरमियान पांच से अधिक लोगों को गंभीर चोट आई. विवाद में चार पुरुष और तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए बानसूर सीएचसी पर लाया गया.
वहीं एक महिला की गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने कोटपूतली के लिए रेफर किया. घायल युवक नरेंद्र सिंह ने बताया, गांव के कुछ लोगों ने हमारे घर में घुसकर महिलाओं के ऊपर लाठी डंडों और सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान परिवार की तीन महिलाएं और चार पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. बानसूर थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया, आलमपुर गांव में दो पक्षों में पिछले कई साल से जमीनी रास्ते को लेकर विवाद चला रहा था, जो कि गुरुवार को दोनों पक्षों में लड़ाई झगड़ा हो गया, जिसमें एक पक्ष के पांच से अधिक लोग घायल हुए हैं.