राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर अलवर पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर, राजगढ़ में सफाईकर्मियों का किया सम्मान - Sanitation workers honored in Alwar

लॉयन्स क्लब राजगढ़ के सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत नगरपालिका परिसर में महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया गया. वहीं पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. इस अवसर पर शहर के पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन पहुंचे और ब्लड डोनेशन कैंप में भाग लिया.

alwar news, अलवर न्यूज़, गांधी जयंती रक्तदान शि

By

Published : Oct 3, 2019, 7:43 AM IST

राजगढ़ (अलवर).महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में अलवर के पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शहर पुलिस लाइन पहुंचे और ब्लड डोनेशन कैंप में भाग लिया. इसके साथ साथ ही पुलिस लाइन की मैस का भी निरीक्षण किया और मैस के अधिकारियों को भोजन की गुणवत्ता को और अच्छा करने के निर्देश दिए.

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर तो कहीं हुआ स्वच्छता कर्मियों का सम्मान

वहीं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. जिसमें अब तक 70 यूनिट डोनेशन ब्लड हो चुका है और 80 यूनिट ब्लड डोनेशन और होना है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस लाइन की मैस का भी निरीक्षण किया. मैस में बदलाव के लिए निर्देश दिए गए हैं. भविष्य में मैस के लिए अत्याधुनिक मशीन और संसाधनों का उपयोग और खाने के स्तर का बदलाव करके नया तरीका अपनाएंगे. जिससे यहां पर खाना और ज्यादा बढ़िया मिले.

नगरपालिका परिसर में स्वच्छता कर्मियों का हुआ सम्मान, बांटे गए कपड़े के थैले

लॉयन्स क्लब राजगढ़ के सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत नगरपालिका परिसर में स्वच्छता कर्मियों का सम्मान और कपड़ों के थैलों का वितरण किया गया. नगरपालिका चेयरमैन ज्योति सैनी के मुख्यातिथ्य व नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी अभय कुमार मीना के विशिष्ठ आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉयन्स क्लब अध्यक्ष खेमसिंह आर्य ने की. इससे पहले गांधीजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया.

यह भी पढे़ं. अलवर के बहरोड़ में डिजिगांव और वाईफाई चौपाल का उद्घाटन

कार्यक्रम में 12 सफाई कर्मचारियों का शॉल और फूल मालाएं पहनाकर स्वागत कर सम्मान किया गया. क्लब के सचिव मदन लाल शर्मा ने बताया कि प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत लॉयंस क्लब की ओर से प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर 500 कपड़े की थैलियां वितरित की जाएंगी. प्लास्टिक से पड़ रहे प्रभाव के बारे में लोगों को बताकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन ज्योति सैनी ने प्लास्टिक मुक्ति का संदेश देते हुए थैलों का वितरण किया.

यह भी पढे़ं. बहरोड़ में 'स्वच्छता सैनिक सम्मान' का आयोजन

राजगढ़ के राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के तत्वावधान में गांधी जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें 64 यूनिट रक्तदान हुआ. कार्यक्रम अधिकारी चित्रा मीना ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर मीना की अध्यक्षता में छात्रसंघ के अध्यक्ष योगेश कुमार मीना ने रक्तदान करके किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details