राजगढ़ (अलवर).महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में अलवर के पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शहर पुलिस लाइन पहुंचे और ब्लड डोनेशन कैंप में भाग लिया. इसके साथ साथ ही पुलिस लाइन की मैस का भी निरीक्षण किया और मैस के अधिकारियों को भोजन की गुणवत्ता को और अच्छा करने के निर्देश दिए.
वहीं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. जिसमें अब तक 70 यूनिट डोनेशन ब्लड हो चुका है और 80 यूनिट ब्लड डोनेशन और होना है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस लाइन की मैस का भी निरीक्षण किया. मैस में बदलाव के लिए निर्देश दिए गए हैं. भविष्य में मैस के लिए अत्याधुनिक मशीन और संसाधनों का उपयोग और खाने के स्तर का बदलाव करके नया तरीका अपनाएंगे. जिससे यहां पर खाना और ज्यादा बढ़िया मिले.
नगरपालिका परिसर में स्वच्छता कर्मियों का हुआ सम्मान, बांटे गए कपड़े के थैले
लॉयन्स क्लब राजगढ़ के सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत नगरपालिका परिसर में स्वच्छता कर्मियों का सम्मान और कपड़ों के थैलों का वितरण किया गया. नगरपालिका चेयरमैन ज्योति सैनी के मुख्यातिथ्य व नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी अभय कुमार मीना के विशिष्ठ आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉयन्स क्लब अध्यक्ष खेमसिंह आर्य ने की. इससे पहले गांधीजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया.