राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के बहरोड़ में एक युवक के जन्मदिन पर सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान - जन सेवक संगठन प्रमुख झाबर सिंह

अलवर में बहरोड़ स्थित मांडन कस्बे में युवाओं ने सचिन यादव के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया. वहीं, जन सेवक संगठन प्रमुख झाबर सिंह सहित सैकड़ों सदस्यों ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी याद में रक्तदान शिविर की शुरुआत की.

जन सेवक संगठन, Alwar news, विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम

By

Published : Nov 11, 2019, 1:09 PM IST

बहरोड़ (अलवर).जिला उपखंड के मांडन कस्बे में युवाओं ने जनसेवक संगठन की ओर से शहीदों की याद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया. सचिन यादव के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप जोशी, चिकित्सा प्रभारी मांडन तेज सिंह एसआई जी, श्री श्याम कॉलेज महेश राज शर्मा जी, जनसेवक संगठन प्रमुख जय प्रकाश झाबर मौजूद रहे.

अलवर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

बता दें कि जन सेवक संगठन प्रमुख झाबर सिंह सहित सैकड़ों सदस्यों ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको याद कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की. रक्तदान शिविर में जीवनदाता ब्लड बैंक जयपुर को 151 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया. वहीं, क्षेत्र में समय-समय पर सामाजिक संगठन और युवा ब्लड डोनेट कैम्प लगाकर रक्तदान किया जाता है. जिसमें बढ़-चढ़कर लोग भाग लेते हैं. डोनेट किया गया ब्लड हाइवे पर दुर्घटना होने सहित अस्पताल में गरीब लोगों को जरूरत होने पर काम आता है.

पढ़ें- रामगढ़ः श्मशान के रास्ते में भरा है कीचड़ का पानी, जनाजे में शामिल होने से घबराते है ग्रामीण...

वहीं, विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप जोशी, चिकित्सा प्रभारी मांडन तेज सिंह एसआई जी, श्री श्याम कॉलेज महेश राज शर्मा जी, जन सेवक संगठन प्रमुख जय प्रकाश झाबर रहे. जन सेवक संगठन प्रमुख झाबर सिंह सहित सैकड़ों सदस्यों ने शहीदों प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको याद कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details