अलवर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष...आधा दर्जन लोग घायल - अलवर
अलवर शहर के दाऊदपुर के समीप एरोड्रम रोड पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. लड़की द्वारा लव मैरिज किए जाने के बाद से दो पक्षों में करीब एक साल से तनाव चल रहा था. जिसको लेकर आज दोनों पक्षों में संघर्ष के दौरान पथराव हो गया. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संघर्ष के दौरान सड़क के दोनों ओर जाम लग गया.
अलवर. लड़की द्वारा लव मैरिज किए जाने के बाद से दो पक्षों में करीब एक साल से तनाव चल रहा था. आज शहर के दाऊदपुर के समीप एरोड्रम रोड़ पर दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जमकर पत्थरबाजी हुई. इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. खूनी संघर्ष के दौरान सड़क के दोनों तरफ जाम लग गए. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. और दो लोगों को हिरासत में लिया. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को बैठाकर समझाइश के प्रयास में जुटी हुई है.