राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में जैन समाज की ओर से ब्लॉक स्तरीय शाकाहार प्रतियोगिता का आयोजन - जैन नसिया जी रामगढ़

अलवर के रामगढ़ कस्बे में सकल दिगंबर जैन समाज देहरा तिजारा की ओर से ब्लॉक स्तरीय शाकाहार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं, जिला प्रशासन ने इस प्रतियोगिता को तीन चरणों में संपन्न करने का निर्णय लिया.

अलवर की खबर, Sakal Digambar Jain Society

By

Published : Oct 4, 2019, 10:52 PM IST

अलवर. रामगढ़ कस्बे में सकल दिगंबर जैन समाज देहरा तिजारा के सौजन्य से शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय शाकाहार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय संत आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज की प्रेरणा से जुड़े जिला प्रशासन ने इस प्रतियोगिता को तीन चरणों में संपन्न करने का निर्णय लिया.

जैन समाज अध्यक्ष कौशल किशोर जैन, मोहित जैन के अनुसार गत 25 सितम्बर को ब्लॉक के 56 स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने इसके तहत होने वाली निबंध, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. जबकि शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जैन नसिया जी रामगढ़ में संपन्न हुआ.

ब्लॉक स्तरीय शाकाहार प्रतियोगिता का आयोजन

पढ़ें-पीएम पद के लायक नहीं हैं इमरान खान : विदेश मंत्रालय

सीबीएओ रामगढ़ जगदीश जाटव ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए इसमें शामिल 26 विद्यालयों के 357 से अधिक बच्चों को प्रतियोगिता के उद्देश्य शाकाहार की महत्वता के बारे में बताया. जैन समाज प्रवक्ता अजीत जैन और प्रतीक जैन ने बताया कि प्रतियोगिता के बाद ब्लॉक स्तर पर कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में प्रत्येक श्रेणी के तीन-तीन प्रतिभागियों सहित कुल 18 बच्चों को आगामी 5 नवंबर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है.

जिसमें जिले भर के संभागीय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को क्रमश: ₹11 हजार, 71 सौ, 51 सौ का पुरस्कार आचार्य श्री के कर कमलों से प्रदान किए जायेगा. जैन नसिया जी रामगढ़ में आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान जैन समाज अध्यक्ष कौशल किशोर जैन, रामजीलाल जैन, प्रतीक जैन, मोहित जैन व चुन्नू जैन सहित स्कूलों से पहुंचे शिक्षक व 357 से अधिक स्कूलों के बच्चे मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details