राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बानसूर में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय वृक्षारोपण - महात्मा गांधी नरेगा योजना

अलवर के बानसूर में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जहां ब्लॉक स्तरीय प्रशासन की ओर से कस्बे के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पौधारोपण किया गया.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, alwar news
बानसूर में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय वृक्षारोपण

By

Published : Jul 15, 2020, 10:05 PM IST

बानसूर(अलवर).बानसूर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है. जिसको लेकर बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा, बानसूर सरपंच नीता शर्मा व ब्लॉक स्तरीय प्रशासन की ओर से कस्बे की राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पौधारोपण किया गया.

जिसमें 50 पौधे लगाए गए ,कुछ छायादार पौधे सहित फलदार पौधों का भी वृक्षारोपण किया गया. इस मौके पर बानसूर ब्लाक के तमाम अधिकारी व कर्मचारियों ने पौधारोपण किया. वहीं बानसूर उपखंड अधिकारी ने मीडिया कर्मियों को भी वृक्ष लगाने का मौका दिया.

पढ़ें:Special: कोरोना काल में शिक्षा Online...लेकिन हजारों सह शैक्षिक गतिविधियों के शिक्षकों की नौकरी खतरे में

वहीं पौधों की देखरेख सार संभाल की जिम्मेदारी दी. बता दें कि बानसूर उपखंड के सभी ग्राम पंचायतों में भामाशाहों की ओर से वृक्षारोपण किया गया है. इस मौके पर बानसूर सरपंच नीता शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घरों में एक पौधा लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें:पायलट को सुरजेवाला की नसीहत, आपके पास बहुमत है तो साबित कीजिए और अपना अधिकार ले लीजिए

जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और वातावरण शुद्ध होगा. इस मौके पर बानसूर तहसीलदार जगदीश बेरवा, विकास अधिकारी मदन लाल, पूर्व अधिशासी अभियंता सज्जन मिश्रा सहित ब्लाक के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

बता दें कि अलवर के साथ-साथ बाकि जिलों में भी पौधारोपण से संबधित कार्य का आयोजन आयोजित किए जा रहे हैं. जहां लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details