मुंडावर(अलवर).जिले के मुंडावर मेंमतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने सहित अन्य चुनावी कार्य संपादित करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों ने केंद्र सरकार की 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना में काम करवाए जाने का विरोध करते हुए पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक का बहिष्कार कर दिया है.
साथ ही उन्होंने विरोध जताते हुए बीएलओ का कार्य कर रहे शिक्षकों से अन्य योजनाओं से मुक्त रखने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि पंचायत समिति परिसर में विरोध जताते हुए बीएलओ का कहना था कि सालों से शिक्षक चुनाव कार्य संपादित करते आ रहे हैं लेकिन केंद्र व राज्य सरकार की ओर से अमल में लाई जाने वाली अन्य योजनाओं में भी शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी जाती है.
जबकि बार-बार सरकार के मंत्री शिक्षकों को केवल शिक्षण कार्य ही संपादित करने के लिए फरमान जारी करते रहते हैं. इसके बावजूद सरकार व अधिकारी लगातार शिक्षकों से ही योजनाओं का काम करने के लिए दबाव बना रहे हैं.