राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध खनन के लिए पहाड़ में किया बम ब्लास्ट...खेत पर काम कर रही महिला घायल - अलवर में अवैध खनन

अलवर में अवैध खनन के लिए पहाड़ में किए गए बम ब्लास्ट की चपेट में खेत में काम कर रही एक महिला आ गई. जिसे घायल हालत में जिले के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

illegal mining in alwar, अलवर न्यूज

By

Published : Sep 4, 2019, 11:17 PM IST

अलवर. जिले में अवैध खनन की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बड़ौदामेव के पास माफियाओं ने अवैध खनन के लिए पहाड़ में बम ब्लास्ट किया. जिसके बाद पहाड़ के पत्थर उछलकर पास के गांव और खेतों में गिरे. जिससे खेत में काम कर रही एक महिला घायल हो गई. महिला को जल्द ही जिले के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- केंद्र की नीति को लागू करने में प्रदेश की सरकार रही विफल: अरुण चतुर्वेदी

अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में महिला का इलाज जारी है. वहीं परिजनों ने कहा कि खनन माफिया आए दिन पत्थर तोड़ने के लिए धमाके करते हैं. कई बार इसकी शिकायत पुलिस को कर चुके हैं. लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. लोगों ने बताया कि धमाकों से कई बार कई घर भी टूट चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया.

पहाड़ में ब्लास्ट से खेत में काम कर रही महिला घायल

सुनीता के परिजनों ने कहा कि कई ठेकेदार पहाड़ को तोड़ने का काम करते हैं. धमाके से कई घर भी टूट चुके हैं. ठेकेदार लोगों को घर बनाने के लिए पैसा देकर निपटारा करा लेते हैं. इसलिए लोग शिकायत नहीं करते. वरना खनन माफिया खुलेआम खनन करते हैं. सरकारी विभागों के अधिकारी केवल खानापूर्ति करने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details