अलवर. जिले में कोरोना काल में खाद्य पदार्थ व अन्य जरूरत के सामानों की जमकर कालाबाजारी हुई है. ऐसे में सेल टैक्स विभाग की तरफ से बिना टैक्स चुकाए सामान सप्लाई करने वाले वाहनों को पकड़ा है तो वहीं इनसे करोड़ों रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. वहीं कोरोना काल में खाद्य पदार्थ, पान मसाला, तेल व अन्य जरूरत के सामान की डिमांड थी, ऐसे में जमकर इन सामानों की कालाबाजारी हुई है.
जानकारी के मुताबिक देशभर से बड़ी संख्या में माल अलवर आता है. ऐसे में सेल टैक्स विभाग की तरफ से चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की गई है. वहीं 1अप्रैल से 30 जून तक सेल टैक्स विभाग की टीमों ने जिले में 120 सामान से लदे ट्रकों को पकड़ा है. ट्रक में पान मसाला, कॉपर, परचून का सामान व सरसों का तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री थी और यह सामान बिना ईवी बिल के ले जाया जा रहा था.