अलवर.जिला प्रमुख और प्रधान के चुनावों की तिथि अभी चाहे घोषित नहीं हुई हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इन दोनों ही चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. मंडल और जिला स्तर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भी पंचायत राज चुनावों में पार्टी को किस तरह कामयाबी मिल सकती है, इस पर भी मंथन होगा. इन प्रशिक्षण शिविरों में 10 विषयों को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
साथ ही पार्टी की रीति-नीति और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ ही राज्य सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी भी एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी करने जा रही है. शनिवार को बुर्जा के समीप स्थित एक मैरिज होम में पार्टी का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर होगा. इस शिविर में प्रशिक्षण के संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी के अलावा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के साथ ही कई प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल होंगे. शुक्रवार को केडलगंज स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने शनिवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की जानकारी दी.