राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: भाजपा का तीन दिवसीय जिला स्तरीय और मंडल स्तरीय प्रशिक्षण अभियान आज से शुरू - Alwar hindi news

अलवर जिला प्रमुख और प्रधान के चुनावों को लेकर बीजेपी ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. भाजपा कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने शनिवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि दो दिवसीय मंडल स्तर पर भी प्रशिक्षण होंगे.

अलवर न्यूज, Rajasthan news
अलवर भाजपा का तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शुरू

By

Published : Feb 20, 2021, 2:22 PM IST

अलवर.जिला प्रमुख और प्रधान के चुनावों की तिथि अभी चाहे घोषित नहीं हुई हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इन दोनों ही चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. मंडल और जिला स्तर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भी पंचायत राज चुनावों में पार्टी को किस तरह कामयाबी मिल सकती है, इस पर भी मंथन होगा. इन प्रशिक्षण शिविरों में 10 विषयों को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

अलवर भाजपा का तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शुरू

साथ ही पार्टी की रीति-नीति और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ ही राज्य सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी भी एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी करने जा रही है. शनिवार को बुर्जा के समीप स्थित एक मैरिज होम में पार्टी का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर होगा. इस शिविर में प्रशिक्षण के संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी के अलावा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के साथ ही कई प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल होंगे. शुक्रवार को केडलगंज स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने शनिवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें.अलवर में धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहा स्थाई वारंटी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि 1 दिन का जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद दो दिवसीय मंडल स्तर पर भी प्रशिक्षण होंगे. इन प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को भाजपा के इतिहास और विकास वर्तमान में समाज में चुनौतियां राजनीति में आए बदलाव,कांग्रेश सरकार की विफलता और केंद्र सरकार की उपलब्धियों ऐसे 10 विषयों को लेकर विस्तार से जानकारी दी जाएगी. इस दौरान जिला महामंत्री पवन जैन, मुकेश विजय, रामअवतार चौधरी और दीपक पंडित सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details