राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: गहलोत सरकार के दौरान बंद हुई योजनाओं को शुरू कराने के लिए BJYM ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन - गहलोत सरकार

वसुंधरा सरकार के दौरान श्रमिकों को आर्थिक मदद देने के लिए बेटी की शादी के दौरान शुभ शक्ति योजना के तहत 55 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती थी. जिसपर गहलोत सरकार के कार्यकाल में यह योजना बंद हो चुकी है. जिसमें श्रमिकों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है. ऐसे में अलवर में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम श्रम विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द योजना शुरू नहीं की गई तो श्रम मंत्री का घेराव किया जाएगा.

alwar news, rajasthan news, अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज
भाजपा युवा मोर्चा ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 26, 2021, 3:23 PM IST

अलवर.जिले में 20 हजार से अधिक औद्योगिक इकाइयां हैं. जिनमें पांच लाख से अधिक श्रमिक काम करते हैं. वहीं, अलवर को राजस्थान की औद्योगिक राजधानी कहा जाता है. जहां श्रमिकों को बेहतर सुविधा देने और श्रमिकों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से आए दिन योजनाएं शुरू की जाती है.

भाजपा युवा मोर्चा ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

ऐसी ही एक योजना वसुंधरा सरकार के दौरान प्रदेश में शुरू की गई थी. इसके तहत श्रमिकों को बेटी की शादी के दौरान 55 हजार की आर्थिक सहायता श्रम विभाग की तरफ से दी जाती थी. लेकिन गहलोत सरकार की ओर से ये योजना बंद कर दी गई.

ऐसे में हजारों श्रमिक परेशान हो रहे हैं. जिसमें श्रमिकों की समस्या को लेकर भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से श्रम विभाग के सामने प्रदर्शन किया गया. उसके बाद राज्यपाल के नाम श्रम विभाग के अधिकारी को ज्ञापन दिया गया.

इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के श्रम मंत्री अलवर से हैं, लेकिन उसके बाद भी अलवर के हालात खराब हैं. यहां श्रम विभाग के कार्यालय में स्थाई कर्मचारी नहीं हैं. साथ ही प्रतिनियुक्ति पर कर्मचारियों को लगाया गया है. ऐसे में श्रमिकों के काम नहीं हो पाते हैं और श्रमिक परेशान रहते हैं.

पढ़ें:राजस्थान उपचुनाव : कांग्रेस कब जारी करेगी प्रत्याशियों के नामों की सूची ? सुनिये डोटासरा का जवाब

बता दें कि भाजपा सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाएं भी गहलोत सरकार ने बंद कर दी है. इन योजनाओं को शुरू कराने और श्रमिकों को बेहतर सुविधाएं देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है. भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जिले सिंह ने कहा कि अगर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो आगामी दिनों में वो प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली का घेराव करेंगे.

इसके अलावा भाजपा अलग-अलग मोर्चों पर सरकार को घेरने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि श्रमिक मेहनत मजदूरी करता है. उसको सरकारी योजनाओं का लाभ जरूर मिलना चाहिए, लेकिन सरकार और सरकारी अधिकारी अपने निजी हितों के लिए योजनाओं को बंद कर देते हैं. जिसके चलते श्रमिक खासे परेशान होते हैं. इसके अलावा सरकार को श्रमिकों के हित में ध्यान रखते हुए सभी योजनाओं को फिर से शुरू करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details