राजस्थान

rajasthan

बहरोड़: भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्त

By

Published : Sep 12, 2021, 9:01 PM IST

नीमराणा से भिवाड़ी जाते समय भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष की गाड़ी पर हमला हो गया. घटना में उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. आरोप है कि किसान आंदोलन में शामिल कथित प्रदर्शनकारियों ने गाड़ी पर हमला किया था.

बहरोड़(अलवर). नीमराणा से भिवाड़ी जाते समय भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला अध्यक्ष अभय सिंह बिधुड़ी पर शाहजहांपुर बॉर्डर पर जानलेवा हमला किया गया. हमले में उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. उन्होंने बताया कि किसी तरह वह जान बचाकर भागने में कामयाब हुए.

जिलाध्यक्ष अभय सिंह बिधूड़ी भाजपा के जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव एवं जिला कार्यालय नीमराणा कार्यकर्ताओं से शनिवार को मिलकर वापस भिवाड़ी लौट रहे थे. राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर कृषि कानून बिलों को वापिस करने के विरोध में बैठे कथित प्रदर्शनकारियों की ओर से हमला कर नारेबाजी की गई. अभय सिंह के साथ में आईटी विभाग के जिला संयोजक पंडित वीरू भारद्वाज, प्रवेश भिवाड़ी, गजराज तंवर भी थे.

पढ़ें:चूरूः पुलिस गिरफ्त में आए तीन बदमाश, हिस्ट्रीशीटर के साथ मिल दिया था वारदात को अंजाम

भाजपा युवा के जिला अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया की अपनी सुझबुझ से गाड़ी को मौके से लेकर वे किसी तरह वहां से निकल गए. साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि धरने पर बैठे हुए लोग किसान नहीं हैं. ये सब राजनीति करने वाले नेता और उनके कार्यकर्ता हैं जो अपनी राजनीति चमकाने के लिए प्रदर्शनकारियों के बीच बैठे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के दौरान पुलिस वहीं खड़ी तमाशा देखती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details