राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः मुण्डावर में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - राजस्थान न्यूज

अलवर के मुण्डावर में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में उन्होंने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग की है.

अलवर मुण्डावर न्यूज,  राजस्थान न्यूज, Alwar Mundavar News, Rajasthan News,  मुण्डावर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, BJP workers submitted memorandum in Mundawar
भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 29, 2020, 2:51 PM IST

मुण्डावर (अलवर). क्षेत्र में पिछले कुछ समय से अपराध की घटनाएं काफी तेजी के साथ बढ़ रही हैं. मगर पुलिस गंभीरता के साथ इस मसले पर काम नहीं कर रही है. जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष महासिंह चौधरी के शुक्रवार को तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि, क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, क्षेत्रीय विधायक मंजीत चौधरी को पिछले दिनों बाल सुधार गृह में बंद आरोपी फोन कर फिरौती मांग रहा है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. जिससे लगता है कि, राज्य में अपराधियों को पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है. वहीं, कुछ दिन पहले अपराधियों ने एक जनप्रतिनिधि के पति की दिन दहाड़े हत्या कर दी थी. जिसके बाद से क्षेत्रवासियों का पुलिस प्रशासन और सरकार से भरोसा उठ गया है. उक्त घटनाक्रम से स्पष्ट है कि, क्षेत्र में अपराधी पूर्णतया निरंकुश हैं. पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरत रही है. ऐसे में आमजन और समस्त जनप्रतिनिधि अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

पढ़ेंःभीलवाड़ाः 3 महीने की बच्ची के अंतिम संस्कार के लिए आगे आए उपखंड अधिकारी

इसके अलावा ज्ञापन में विधायक के साथ हुए मामले और अन्य आपराधिक मामलों की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है. साथ ही मुख्यमंत्री से कहा है कि, जेल और बाल सुधार गृह जैसे प्रतिबंधित स्थानों से मोबाइल से धमकियां दी जा रही हैं. इस मामले में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

इस दौरान महासिंह चौधरी, उम्मेद भाया, सरपंच जगबीर चौधरी, जगदीश सैनी, बसंताराम चौधरी, ईश्वर यादव, मंडल अध्यक्ष विजय कुमार, एडवोकेट सीताराम सांगवान, मनोज जाट औक जगदीश चौधरी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details