मुण्डावर (अलवर). क्षेत्र में पिछले कुछ समय से अपराध की घटनाएं काफी तेजी के साथ बढ़ रही हैं. मगर पुलिस गंभीरता के साथ इस मसले पर काम नहीं कर रही है. जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष महासिंह चौधरी के शुक्रवार को तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम के नाम ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि, क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, क्षेत्रीय विधायक मंजीत चौधरी को पिछले दिनों बाल सुधार गृह में बंद आरोपी फोन कर फिरौती मांग रहा है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. जिससे लगता है कि, राज्य में अपराधियों को पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है. वहीं, कुछ दिन पहले अपराधियों ने एक जनप्रतिनिधि के पति की दिन दहाड़े हत्या कर दी थी. जिसके बाद से क्षेत्रवासियों का पुलिस प्रशासन और सरकार से भरोसा उठ गया है. उक्त घटनाक्रम से स्पष्ट है कि, क्षेत्र में अपराधी पूर्णतया निरंकुश हैं. पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरत रही है. ऐसे में आमजन और समस्त जनप्रतिनिधि अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.