रामगढ़ (अलवर). कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से बुधवार को श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है. पूर्व सरपंच कृष्ण यादव के नेतृत्व में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर रामगढ़, नौगांव, बगड़ तिरिया और गोविंदगढ़ में भाजपा के तीनों मंडलों के कार्यकर्ताओं की ओर से राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ परिसर में पौधारोपण किया गया.
उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी ने बताया कि कोरोना महामारी से आमजन को काफी परेशानी हो रही है. काम-धंधे सब चौपट हो गए हैं. ऐसे में विद्युत विभाग की ओर से बिजली बिलों में वृद्धि, दोहरा स्थाई शुल्क वसूलने के साथ-साथ पिछले बकाया बिलों की वसूली भी की जा रही है. जबकि राज्य सरकार की ओर से कोरोना काल के बिलों को स्थगित कर दिया गया था जो कि एक साथ वसूला जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से विद्युत विभाग को 90 हजार करोड़ रुपए की सहायता राशि दी गई है. उसके बाद भी आम जन को इसका कोई फायदा नही मिल रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार लूट खसूट कर रही है और भाजपा कार्यकर्ताओं की वीसीआर भरी जा रही है. उन्हें परेशान किया जा रहा है.