अलवर. जिले के रामगढ़ में राज्य सरकार को जनविरोधी बताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आक्रोश रैली निकाली. कस्बे के भैरू जी मंदिर से प्रारंभ हुई रैली तहसील परिसर पहुंची जहां राज्यपाल के नाम तहसीलदार घमंडी लाल मीणा को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं की कमी के बाद आक्रोश रैली में भी भाजपा कार्यकर्ताओं की कमी देखने को मिली जिससे के बाद चर्चा का विषय बनी है.
हालांकि रैली में चुनाव हारने के बाद विगत 2 वर्षों से अपनी उपस्थिति बरकरार रखने में नाकाम रहे सुखवंत सिंह से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने दूरी बनाए रखी. रैली के दौरान बगड़ तिराया एवं नौगांबा भाजपा मंडल से तो कुछ कार्यकर्ता नजर आए लेकिन कस्बे में प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद रामगढ़ भाजपा के लगभग सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता रैली से गायब रहे. रैली के अंत में भाजपा कार्यकर्ता एवं उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी ने अपने वक्तव्य में गहलोत सरकार को जनविरोधी बताया.