राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बांधी राखी - महिला मोर्चा की कार्यकर्ता

अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कोविड गाइडलाइंस की पालना करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को राखी बांधी. कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन है और यहां करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात हैं.

भाजपा महिला मोर्चा,  रक्षाबंधन 2020, Alwar News
अलवर में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

By

Published : Aug 3, 2020, 6:53 PM IST

अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन है. यहां लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए बैरिकेड्स लगाकर करीब 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इस दौरान यहां सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की संयोजक सुनीता सैनी और पूर्व पार्षद अंजु शर्मा के साथ ही अन्य कार्यकर्ता पहुंची. सभी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को राखी बांधी.

अलवर में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

पढ़ें:Special: शहीदों की कलाइयों पर सजती हैं राखियां...बहनें 'अमर' भाइयों के लिए मांगती हैं दुआ

बता दें कि अलवर के नंगली सर्किल पर एडिशनल एसपी शिव लाल बौरवा और ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक सुरेश कुमार के साथ ट्रैफिक पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस का जाब्ता तैनात है. यहां सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कोविड गाइडलाइंस की पालना करते हुए राखी बांधी है.

इस दौरान पहले सभी के हाथ सैनिटाइज करवाएं गए और उसके बाद ट्रैफिक थाना अधिकारी सुरेश कुमार और ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों को राखियां बांधकर मिठाई खिलाई गई. साथ ही महिलाओं ने कोरोना काल में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों के लिए ईश्वर से कामना की है कि उन्हें कोरोना संक्रमण बचाएं और जल्द कोरोना का अंत होने पर परिवार के साथ सकुशल रहें. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को भेंट दी.

पढ़ें:भाजपा का 'बाड़े में सरकार' अभियान...वसुंधरा की दूरी रही चर्चा का विषय

भाजपा महिला मोर्चा की संयोजक सुनीता सैनी और पूर्व पार्षद अंजु शर्मा ने कहा कि हम सभी ये चाहते हैं कि हमारे पुलिसकर्मी इसी तरह देश और समाज की सेवा करते हुए लोगों को सुरक्षा देते रहें. उन्होंने कहा कि चेक पोस्टों पर लगे ये पुलिसकर्मी घर में रहकर त्योहार नहीं मना पाते हैं. इसलिए जरूरी है समाज उनके साथ वहीं त्यौहार मनाएं, जहां ये ड्यूटी पर तैनात हैं. महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शहर की हर चेक पोस्ट पर जाकर पुलिसकर्मियों को रोली का तिलक लगाया और राखी बांधकर मिठाई भी खिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details