राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बहरोड़ नगर पालिका में भाजपा का बनेगा बोर्ड : सांसद बाबा बालकनाथ - भाजपा का दिवाली मिलन समारोह

बहरोड़ कस्बे में मंगलवार को भाजपा का दिवाली मिलन समारोह रखा गया. सांसद बाबा बालकनाथ ने कहा कि आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है.

behror nagar palika election, rajasthan news, alwar news
बहरोड़ कस्बे में मंगलवार को भाजपा का दिवाली मिलन समारोह रखा गया.

By

Published : Nov 17, 2020, 7:10 PM IST

अलवर.बहरोड़ कस्बे में मंगलवार को भाजपा का दिवाली मिलन समारोह रखा गया. सांसद कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में अलवर सांसद बाबा बालकनाथ, पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद बाबा बालकनाथ ने कहा कि आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है.

सांसद बाबा बालकनाथ ने कहा कि आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है.

यह भी पढ़ें:अलवर : करंट की चपेट में आने से आर्मी जवान और उसके दोस्त की मौत...सैनिक सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

उन्होंने कहा कि बहरोड़ नगरपालिका में भाजपा का बोर्ड बनेगा. इसके लिए जिताऊ पार्षद को ही टिकट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बहरोड़ क्षेत्र में पिछले दो साल से कांग्रेस की सरकार होने से विकास कार्य रुके हुए थे. जिसका नजारा बहरोड़ नगरपालिका में देखने को मिल रहा है. बहरोड़ नगरपालिका में सभी वार्ड पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों का चयन जीत के आधार पर होगा. कार्यक्रम में भाजपा नगरपालिका चेयरमैन पद के सभी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ का आशीर्वाद लेते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details