बानसूर (अलवर).केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर 'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत भाजपा के प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव अपने एकदिवसीय दौरे को लेकर बानसूर पहुंचे. बानसूर पहुंचने के दौरान महेंद्र यादव का बानसूर नगर पालिका चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा ने माला भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने कोरोना काल के दौरान कर्मचारी और अधिकारियों के लिए नगर पालिका मंडल को 15000 मास्क और सैनिटाइजर भेंट किए.
इस दौरान उन्होंने बानसूर सीएचसी में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा लगातार बनी रहे. उसके लिए चित्रकूट अक्षरधाम स्वामीनारायण मंदिर की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन बानसूर सीएचसी के डॉ. संदीप सैनी और डॉ. राजेश को सीएचसी के लिए भेंट किया. इससे पूर्व बानसूर उपखंड कार्यालय में छायादार और फलदार पौधे लगाए गए. जिसकी जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने ली.
पढ़ें:RAJASTHAN POLITICS : इस बार वसुंधरा ने खेल कर दिया...पोस्टर से मोदी-शाह को कर दिया गायब
मीडिया से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था चरमराई जा रही है. राजस्थान में अब महिला जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है. भरतपुर में दिनदहाड़े डॉक्टर दंपति की हत्या कर दी जाती है. यह स्पष्ट जाहिर होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है.