राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गरीब जनता के लिए भाजपा ने शुरू की थी भामाशाह योजना, कांग्रेस ने बंद करवा गरीबों को दिया धोखा : पूनिया - बानसूर पहुंचे सतीश पूनिया

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार को अलवर के बानसूर पहुंचे. जहां भाजपा कार्यक्रताओं ने इनका बव्य स्वागत किया. साथी ही उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक गरीब जनता के लिए पिछली सरकार ने जो भामाशाह योजना चलाई थी. इस सरकार ने उसे बंद करके उन सभी गरीब तबके के लोगों को धोखा देने का काम किया है.

बानसूर पहुंचे सतीश पूनिया,  Satish Poonia reaches Bansur
गरीब जनता के लिए भाजपा ने शुरू की थी भामाशाह योजना

By

Published : Dec 13, 2019, 3:16 PM IST

बानसूर (अलवर).भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक दिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंचे. जहां बानसूर के बुटेरी टोल नाका पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता महेंद्र यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया और प्रदेश अध्यक्ष को सभा स्थल तक बग्गी में लाया गया.

इसके बाद 21 किलो की माला के साथ इन का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा ज्ञानदेव आहूजा, अलवर विधायक संजय शर्मा, मामन सिंह, अलवर जिला अध्यक्ष संजय नरूका, हेम सिंह भडाणा, पूर्व मंत्री जसवंत सिंह यादव सहित कई नेता गण मौजूद रहे.

गरीब जनता के लिए भाजपा ने शुरू की थी भामाशाह योजना

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा एक गरीब जनता के लिए पिछली सरकार ने जो भामाशाह योजना चलाई थी. इस सरकार ने उसे बंद करके उन सभी गरीब तबके के लोगों को धोखा देने का काम किया है.

पढ़ेंः प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गुड मॉर्निंग और गुड नाइट भी प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को कोसने से शुरू होती हैः सतीश पूनिया

वही किसानों की बिजली और उनका कर्ज माफी को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और बेरोजगारों को भत्ता देने की बात भी कांग्रेस सरकार ने कही थी, लेकिन अभी तक किसी भी बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिला है. सरकार ने झूठे वादे कर लोगों के साथ छलावा किया है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा आगामी पंचायत राज चुनाव में भाजपा मजबूती के साथ उतरेगी और गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में भी भाजपा सरकार का ही बोर्ड बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details