अलवर.राजस्थान में गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने पर अलवर में बीजेपी ओबीसी मोर्चा की ओर से नंगली सर्किल पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया. बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय नरूका के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया.
भाजपा OBC मोर्चा ने गहलोत सरकार के खिलाफ की नारेबाजी इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय सिंह और ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेश यादव सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने बताया कि सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल कुशासन के रूप में साबित हुआ है. सरकार ने चुनाव के दौरान अपने जनघोषणा पत्र में जो वादे किए थे. उनको गहलोत सरकार ने पूरा नहीं किया.
साथ ही उन्होंने कहा कि बेरोजगारों का भत्ता रोक दिया. साथ ही लगातार लोगों की वीसीआर भरी जा रही है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन आज युवा पढ़-लिखकर भी बेरोजगार होकर घूम रहा है.
पढ़ें:'नो स्कूल, नो फीस' तो फिर शिक्षा मंत्री भी नहीं लें सैलरी : निजी स्कूल संचालक
उन्होंने कहा कि एससी, एसटी के लोगों के साथ अत्याचार बढ़ रहा है. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं. सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. इसलिए सोमवार को ओबीसी मोर्चा की ओर से सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल को कुशासन के रूप में मनाया जा रहा है.