राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार पर बरसे भाजपा सांसद, पुलिस प्रशासन और विधायकों को बताया दलाल - MP Balaknath on Police and MLA

अलवर में सोमवार को मीडियाकर्मियों से (Balaknath targets Gehlot government) मुखातिब हुए भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

Balaknath targeted Gehlot government
गहलोत सरकार पर बरसे भाजपा सांसद

By

Published : Nov 14, 2022, 1:08 PM IST

अलवर.भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ (BJP MP Baba Balaknath) ने सूबे की गहलोत सरकार पर सोमवार को गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अलवर समेत पूरे प्रदेश में जमीन खाली (Balaknath targeted Gehlot government) करवाने के लिए ठेके जारी किए जाते हैं. साथ ही आज बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं, लेकिन इसे रोकने के बजाय पुलिस प्रशासन और विधायक सरकार के लिए दलाली का काम कर रहे (MP Balaknath on Police and MLA) हैं.

असल, बहरोड़ क्षेत्र में विधायक बलजीत यादव के हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा को लेकर अब सूबे में सियासत तेज हो गई है. जिसे भाजपा बतौर सियासी मुद्दा उठा कांग्रेस को घेरने में जुट गई है. साथ ही कहा गया कि हेलीकॉप्टर की तेज आवाज के कारण क्षेत्र में एक भैंस की मौत हो गई.

गहलोत सरकार पर बरसे भाजपा सांसद

इसे भी पढ़ें - अलवर: सांसद ने बहरोड़ अस्पताल को भेंट की एंबुलेंस

सोमवार को मीडिया से रूबरू हुए भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ ने सूबे की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए. इतनी नीचे हेलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए. इससे मोर व अन्य पक्षियों को भी परेशानी होती है. उन्होंने इशारों ही इशारों में बहरोड़ विधायक को भी आड़े हाथ और कहा कि जो लोग काली कमाई करते हैं. उनके पास इतने पैसे होते हैं कि वो हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाते हैं.

पढ़ें- बहरोड़ जनता का आभार जताने के लिए हर गांव में होगी पुष्प वर्षा : विधायक

इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि आज बहरोड़, अलवर सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस के नेता और विधायक जमीनों पर कब्जे कर रहे हैं. जमीन खाली कराने के लिए ठेके जारी हो रहे हैं और यह काम पुलिस प्रशासन सरकार के इशारे पर कर रही है. वहीं, भाजपा सांसद ने कहा कि आने वाले दिनों भाजपा जन आक्रोश रैली निकालने जा रही है. इस रैली के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस सरकार और कांग्रेस के विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

पढ़ें- Big News : हेलीकॉप्टर की तेज आवाज से भैंस की मौत, Pilot के खिलाफ थाने में शिकायत

इधर, अलवर की सियासी हालात पर सांसद ने कहा कि यहां सबसे ज्यादा हालात खराब है. यहां के विधायक अपने साथियों के साथ मिलकर धड़ल्ले से जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. हालांकि, सरकारी जमीनों को आवंटन करवाने सहित कई बड़े खुलासे हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन अपनी आंख बंद किए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details