भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ ने क्या कहा सुनिए... अलवर.राजस्थान के अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत केवल झूठ बोलते हैं. अगर उन्हें जनता की जरा भी फिक्र होती तो वो ईआरसीपी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. भाजपा सांसद ने कहा कि अलवर की जनता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5783 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है, जिससे जिले में चंबल से पानी लाया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि चंबल से पानी लाने के लिए जल्द ही काम शुरू होने जा रहा है.
राज्य के मंत्री, विधायक बने प्रॉपर्टी के दलाल :आगे उन्होंने राज्य के सीएम व अन्य मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिले में गलत तरीके से जमीनों का आवंटन हो रहा है. आज आलम यह है कि सभी मंत्री और विधायक प्रॉपर्टी के दलाल बन गए हैं. भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस के नेता केवल व केवल झूठ बोलते हैं और ये लोग वर्तमान में प्रदेश को लूटने का काम कर रहे हैं. खैर, आने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार बननी तय है. ऐसे में कांग्रेस के नेताओं और शासन में बैठे अधिकारियों से उनके कार्यों का पूरा हिसाब लिया जाएगा.
दरअसल, उक्त बातें भाजपा सांसद ने गुरुवार को अलवर स्थित अपने कार्यालय पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब होने के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य प्रदेश में चल रहे हैं. ऐसे में जिलावासियों की समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5783 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है. इससे पंप हाउस और पानी की टंकी बनाई जाएंगी. वहीं, चंबल से पानी स्टोर करके अलवर में सप्लाई होगी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी नदियों व ट्यूबवेल से पानी सप्लाई किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में 200 यूनिट तक बिजली पर नहीं लगेगा कोई चार्ज, गहलोत की नई सौगात
कांग्रेस नेताओं को बताया झूठा : भाजपा सांसद ने कहा कि हाल ही में अलवर के एक मंत्री ने भाजपा सांसद और विधायकों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. जबकि कांग्रेस हमेशा झूठ बोलने का काम करती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने 2019 के अपने बजट में चंबल से पानी लाने के लिए 4 हजार 18 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया था, लेकिन इस पर कोई काम नहीं हुआ. इसके बाद ईसरदा बांध से पानी लाने के लिए सरकार ने घोषणा की, लेकिन उसके बाद भी कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अगर सरकार कहे तो वो उनके साथ पीएम के पास चलने को तैयार हैं. लेकिन दुख की बात तो यह है कि आज तक चंबल से पानी लाने के लिए डीपीआर तक नहीं बन सकी है.
गहलोत सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप :अलवर सांसद यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि पूरे देश में जल जीवन मिशन के तहत 70 से 75 प्रतिशत काम हो चुके हैं, लेकिन राजस्थान में महज 32 प्रतिशत काम ही हो सका है. उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां जानबूझकर योजनाओं को रोकने का काम किया जा रहा है. साथ ही कहा कि यहां जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है और सभी पाइपलाइन के सैंपल फेल हो गए हैं. इसके अलावा टंकियों में बड़ा भ्रष्टाचार होने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 6 टन की मिट्टी की क्षमता वाली टंकियां बनाई गई हैं. जबकि अलवर में 10 से 12 टन है, क्योंकि कम क्षमता वाली मिट्टी से ठेकेदार को फायदा होता है. ठेकेदारों ने अधिकारियों के साथ मिलकर केंद्र की मोदी सरकार को करोड़ों का चूना लगाया है.
सीएम को करनी चाहिए पीएम से मुलाकात : ईआरसीपी के मुद्दे पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता के हितेषी हैं तो उनको प्रधानमंत्री से जाकर मुलाकात करनी चाहिए. उन्होंने आज तक एक बार भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके ईआरसीपी के मुद्दे पर कोई बात नहीं की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को केवल मंत्री व विधायक लूटने का काम कर रहे हैं. सभी विधायक और मंत्री प्रॉपर्टी डीलर बन गए हैं.
पहलवानों के मुद्दे पर सांसद ने साधी चुप्पी : पहलवानों के जारी विरोध प्रदर्शन के मुद्दे पर सांसद ने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि ये उनका मुद्दा नहीं है. वहीं, बार-बार सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो सही हो, उसे न्याय मिलना चाहिए. गलत के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
जमीनों के मुद्दे पर होनी चाहिए जांच :सांसद ने कहा कि जिले में हुए गलत तरीके से करोड़ों रुपए की जमीन के आवंटन के मामले की जांच होनी चाहिए और जो लोग गलत कर रहे हैं, उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य की गहलोत सरकार की हालत खराब हैं. वहीं, प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.