अलवर. भाजपा विधायक मदन दिलावर शनिवार को अलवर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. दिलावर ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरनेम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में गुजरात निवासी एक मोदी सरनेम के शख्स ने कोर्ट का रूख किया और उनके खिलाफ न्यायालय में मामला दर्ज करवाया था. जिस पर न्यायालय ने फैसला सुनाया. लेकिन कांग्रेस ने न्यायालय के फैसले का पालन करने की बजाय आज उसके नेता इस पर टिका-टिप्पणी कर रहे हैं. आलम यह है कि कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता न्यायालय के आदेश के बाद ही रद्द की गई. साथ ही नियमानुसार उन्हें सरकारी बंगला खाली करने के आदेश दिए गए. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ भी इस तरह की कार्रवाई हुई थी, लेकिन भाजपा उस समय सड़कों पर नहीं उतरी थी. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस को लेकर आगे कहा कि कांग्रेस के नेता खुद को भारत माता का बेटा कहते हैं, लेकिन राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत की बदनामी करते हैं और विवादित बयान देते हैं.
दरअसल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर शनिवार को अलवर पहुंचे थे. यहां भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिलावर ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी का बीते दिनों बयान सामने आया था. उन्होंने मोदी पर हमले की बात कही थी. ऐसे में साफ है कि कांग्रेस के नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत साजिश कर रहे हैं. खैर, पहले भी कई बार कांग्रेस के बड़े नेताओं का बयान सामने आ चुका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जितनी भी साजिश कर ले, देश में भाजपा का कमल खिल रहा है और सभी राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही है.