राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू, हर बूथ पर 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य

अलवर सहित देशभर में 6 जुलाई से भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है. इस अभियान के तहत रविवार को अलवर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई. इसमें सभी मंडल स्तर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सभी को सदस्यता अभियान की विस्तार से जानकारी देते हुए सदस्य बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया.

अलवर में भाजपा का सदस्यता अभियान हुआ शुरू

By

Published : Jul 7, 2019, 6:28 PM IST

अलवर. भाजपा का सदस्यता अभियान 6 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा. इस अभियान के तहत प्रत्येक बूथ स्तर तक 100-100 सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान की शुरुआत देश के गृह मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना से की थी. इसी अभियान के तहत अलवर के महावर ऑडिटोरियम में रविवार को भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई.

अलवर में भाजपा का सदस्यता अभियान हुआ शुरू

इसमें अलवर सांसद बाबा बालक नाथ, अलवर शहर विधायक संजय शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा, भाजपा संगठन प्रभारी रामहेत यादव सहित जिले के भाजपा नेता, पूर्व विधायक, विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे.

इस दौरान भाजपा की नीतियों के बारे में बताते हुए सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई व ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्य बनाने के लिए प्रेरित करते हुए इस पूरे कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भाजपा आईटी सेल की तरफ से बनाई गई एक शॉर्ट फिल्म दिखाई गई व वीडियो के माध्यम से पूरे सदस्यता अभियान की जानकारी दी गई.

अलवर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नरूका ने कहा कि लोगों को सदस्य बनाने से पहले भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सरकारी योजनाओं को लोगों के बीच लेकर जाना है और सरकारी योजनाओं का फायदा आमजन को बताना है. देश में नरेंद्र मोदी सरकार ने 50 से अधिक आमजन, गरीब व पिछड़ा वर्ग के लिए सरकारी योजनाएं चला रखी है.

इन योजनाओं से पात्र लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का काम भाजपा कार्यकर्ताओं को करना है. वहीं उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता व नेता पार्टी के इस काम को नहीं करेगा, पार्टी उसे आगे बड़ी जिम्मेदारी नहीं देगी.

सांसद ने अलवर में पानी की समस्या के जल्द समाधान का दिया आश्वासन

इस दौरान सांसद बाबा बालक नाथ ने संसद में उठाए गए सवालों का जिक्र करते हुए कहा कि अलवर को सैनिक स्कूल मिला है तो वहीं अलवर में जल्द ही पानी समस्या का समाधान भी कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अलवर की समस्या पुरजोर तरीके से संसद में उठाई जा रही है. भाजपा के अन्य नेताओं व विधायकों ने भी कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों को कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details