अलवर. जिले के हसन खां मेवात नगर में बाबा मस्तनाथ मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा. 14 अप्रैल को होने वाले इस कार्यक्रम में भाजपा नेताओं का जमावड़ा रहेगा. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल प्रदेश स्तरीय भाजपा के सभी दिक्कत नेता मौजूद रहेंगे.
अलवर सांसद बाबा बालक नाथ की तरफ से हसन खां मेवात नगर में बाबा मस्तनाथ मंदिर का शिलान्यास किया जा रहा है. साथ ही जन सेवनम भवन का भी शुभारंभ होगा. सांसद बाबा बालक नाथ ने बताया कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उपनेता सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर का आने का कार्यक्रम है.
उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बाबा मस्तनाथ जनसेवनम भवन और श्री बाबा मस्तनाथ मन्दिर का शिलान्यास का शुक्रवार को सुबह 11 बजे होगा. विधि विधान से कार्यक्रम होंगे. इसमें शहर के लोग भी शामिल होंगे. सुबह सुंदरकांड का पाठ होगा. उसके बाद 11 बजे भवन का शुभारंभ और बाद में मंदिर का शिलान्यास होगा. साधु संतों के अलावा नाथ संप्रदाय की गति से जुड़े हुए लोग भी इसमें शामिल होंगे.
पढ़ें :कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को बनाया खंडहर: सांसद बाबा बालक नाथ
अलवर जिले में लंबे समय बाद हो रहे किसी कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रदेश और स्तरीय नेता पहली बार इतनी संख्या में शामिल हो रहे हैं. बुधवार को शहर विधायक संजय शर्मा पर पुलिस ने की लाठीचार्ज की घटना के बाद से लगातार भाजपा के नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला जारी है. भाजपा के नेता केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इस घटना पर प्रदेश सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी घेरने का प्रयास जारी है.