रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ इलाके में नाबालिक से दुष्कर्म के बाद उसके पिता की भी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब राजनीति गरमा गई है. भाजपा नेताओं ने समाज विशेष के लोगों पर आरोपियों कों संरक्षण देने का आरोप लगाया है. इसी क्रम में रविवार को अलवर से भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ, सांसद रामचरण बोहरा, सांसद जसकौर मीणा, विधायक निर्मल कुमावत समेत कई भाजपा नेता पीड़ित परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे और उन्हें न्याय दिलाने की मांग की.
जयपुर शहर के लोकसभा सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने अपराधियों को संरक्षण दे रखा है. हालात इस कदर हो गए है कि अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महिलाओं से जुड़े अपराध अपहरण एवं दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गई है. इसके साथ ही गौ-तस्करी सहित कई अपराध धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं, जिससे आमजन का सरकार और प्रशासन के प्रति विश्वास उठता जा रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की नीति का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर नाबालिग को न्याय पहले ही मिल जाता तो लड़की के पिता की हत्या नहीं होती. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा से भी बात की और कहा कि किसी भी दबाव में आकर काम नहीं करें. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि ने पुलिस पर दबाव बनाया और दबाव का नतीजा यह निकला कि नाबालिग के पिता की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया, जिससे हत्या आत्महत्या प्रतीत हो.
पढ़ें-अलवर: बजरंग सेना ने की आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग, एएसपी को सौंपा ज्ञापन