बहरोड. भारतीय जनता पार्टी में टिकट सर्वे के आधार पर मिलती है. चाहे कोई 100 करोड रुपए दे तब भी टिकट नही मिलेगी. जब से डॉ जसवंत सिंह यादव बहरोड में आए तब से बहरोड में अपराध बढा लेकिन वर्तमान विधायक के राज में तो अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है. ये बात बीजेपी के सदस्यता अभियान में भाजपा नेता महेंद्र यादव ने बहरोड के कायसा गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही.
विधानसभा चुनाव 2023 जैसे- जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही बीजेपी और कांग्रेस नेताओं का जनता के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में माहौल बनाने का दौर चल रहा है. इसी सिलसिले में भाजपा के पूर्व जिला पार्षद महेंद्र यादव ने बहरोड के कायसा डूमडोली गांव में पहुंचकर सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2023 में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी और हम सबको एकजुट होकर साथ निभाना है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी 2003 में भी टिकट फाइनल हो चुकी थी लेकिन किसी कारण कट गई थी. साल 2013 में भी लेकिन जब आपका साथ मिलेगा तो कोई टिकट काटने वाला नहीं है.