राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BJP में सर्वे के आधार पर टिकट मिलती है, पैसे के दम पर नहीं : महेंद्र यादव - महेंद्र यादव भाजपा में सर्वे पर टिकट पैसे पर नहीं

बीजेपी में टिकट सर्वे के आधार पर मिलती है. चाहे कोई 100 करोड रुपए दे तब भी टिकट नही मिलती है. लोग झुठी अफवाह फैलाकर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2023, 9:33 AM IST

बहरोड. भारतीय जनता पार्टी में टिकट सर्वे के आधार पर मिलती है. चाहे कोई 100 करोड रुपए दे तब भी टिकट नही मिलेगी. जब से डॉ जसवंत सिंह यादव बहरोड में आए तब से बहरोड में अपराध बढा लेकिन वर्तमान विधायक के राज में तो अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है. ये बात बीजेपी के सदस्यता अभियान में भाजपा नेता महेंद्र यादव ने बहरोड के कायसा गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही.

विधानसभा चुनाव 2023 जैसे- जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही बीजेपी और कांग्रेस नेताओं का जनता के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में माहौल बनाने का दौर चल रहा है. इसी सिलसिले में भाजपा के पूर्व जिला पार्षद महेंद्र यादव ने बहरोड के कायसा डूमडोली गांव में पहुंचकर सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2023 में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी और हम सबको एकजुट होकर साथ निभाना है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी 2003 में भी टिकट फाइनल हो चुकी थी लेकिन किसी कारण कट गई थी. साल 2013 में भी लेकिन जब आपका साथ मिलेगा तो कोई टिकट काटने वाला नहीं है.

पढ़ें SPECIAL : ERCP पर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग, आगामी विधानसभा चुनाव का मुद्दा होगा ईआरसीपी

वहीं बहरोड विधायक पर भी हमला बोलते हुआ कहा की पिछले साढे चार साल में बहरोड में कोई भी काम नहीं हुआ है. जनता के साथ धोखा हुआ है और जनता को जमकर लूटा गया है. इसलिए आने वाले समय में सभी लोग एकजुट हो जाएं और बीजेपी के पक्ष में वोट कर सरकार बनाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता का जो मान सम्मान देश ही नही विदेशों में बढ़ाया है वो कांग्रेस में किसी ने नही बनाया. केंद्र सरकार ने आमजन को बहुत लाभांवित किया है. भाजपा को जनता को साथ मिलता रहेगा तो देश ऊंचाई पर पहुंच कर ही रहेगा. इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे.

पढ़ें राजस्थान की राजनीति में बढ़ता केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कद, कांग्रेस पर 'स्ट्राइक' की तैयारी में भाजपा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details