अलवर.भाजपा वरिष्ठ नेता व अलवर के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने जिले में पानी की समस्या के (Water related Problems in Alwar) समाधान की मुहिम में सभी से सहयोग की अपील की है. आहूजा ने कहा कि देश में नदिया उफान पर हैं. सभी बांधों के गेटों को खोला गया. लेकिन अलवर में छोटे बड़े सभी बांध खाली हैं. पानी की समस्या के लिए सभी को आगे आना होगा. अलवर जिले में चार सांसद के क्षेत्र लगते हैं. इसके अलावा विधायक, पूर्व विधायक अलवर की जनता को आगे आकर एक साथ मिलकर काम करना होगा. साथ ही सभी को अपना सहयोग देना होगा.
आहूजा ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में जिले में पानी के बिगड़ते हालातों पर चिंता जाहिर करते हुए (Gyandev Ahuja on Water related Problems in Alwar) कहा कि समय रहते नहीं चेते, तो आने वाले समय में पानी के लिए संघर्ष करना तय है. उन्होंने कहा जिले में पीने के लिए पानी नहीं है. कृषि में सिंचाई के लिए पानी उपलब्धता बांधों, तालाबों और एनीकटों पर निर्भर है. भूजल का स्तर दिन प्रतिदिन नीचे जा रहा है. जिले के अधिकांश तालाब व बांधों के आसपास अतिक्रमण हो गया है. ऐसे में बारिश के दौरान तालाब व बांधों में पानी नहीं पहुंच पाता है.