राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर जिले में पानी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सभी को आना होगा आगे : ज्ञानदेव आहूजा - ETV Bharat Rajasthan News

भाजपा के वरिष्ठ नेता व अलवर के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने अलवर में पानी (Water related Problems in Alwar) के बिगड़ते हालातों पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने जिले में पानी की समस्या के समाधान की मुहिम में सभी से सहयोग की अपील की है.

अलवर के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा
अलवर के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा

By

Published : Oct 20, 2022, 11:04 PM IST

अलवर.भाजपा वरिष्ठ नेता व अलवर के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने जिले में पानी की समस्या के (Water related Problems in Alwar) समाधान की मुहिम में सभी से सहयोग की अपील की है. आहूजा ने कहा कि देश में नदिया उफान पर हैं. सभी बांधों के गेटों को खोला गया. लेकिन अलवर में छोटे बड़े सभी बांध खाली हैं. पानी की समस्या के लिए सभी को आगे आना होगा. अलवर जिले में चार सांसद के क्षेत्र लगते हैं. इसके अलावा विधायक, पूर्व विधायक अलवर की जनता को आगे आकर एक साथ मिलकर काम करना होगा. साथ ही सभी को अपना सहयोग देना होगा.

आहूजा ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में जिले में पानी के बिगड़ते हालातों पर चिंता जाहिर करते हुए (Gyandev Ahuja on Water related Problems in Alwar) कहा कि समय रहते नहीं चेते, तो आने वाले समय में पानी के लिए संघर्ष करना तय है. उन्होंने कहा जिले में पीने के लिए पानी नहीं है. कृषि में सिंचाई के लिए पानी उपलब्धता बांधों, तालाबों और एनीकटों पर निर्भर है. भूजल का स्तर दिन प्रतिदिन नीचे जा रहा है. जिले के अधिकांश तालाब व बांधों के आसपास अतिक्रमण हो गया है. ऐसे में बारिश के दौरान तालाब व बांधों में पानी नहीं पहुंच पाता है.

पढ़ें. Jaisamand dam in Alwar: अलवर में बारिश से जयसमंद बांध में पहुंचा पानी, लोगों के खिले चेहरे

उन्होंने कहा कि प्रशासन पानी के मार्ग में हो रहे अतिक्रमण पर ठोस कार्रवाई करे. इसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं जिले के उद्योगपतियों, भामाशाहों, एनजीओ, डवलपर्स आदि संगठनों को आगे आकर पानी की समस्या का समाधान करना होगा. इसके लिए खर्च होने वाली राशि के लिए अलवर सांसद महंत बालकनाथ से 5 करोड़ एवं अन्य जिले की विधानसभाओं में शामिल जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर, दौसा सांसद, भरतपुर सांसद से एक-एक करोड़ राशि देने की बात कही. इसके अलावा स्थानीय विधायकों, जिला प्रमुख, जिला पार्षद से भी अपने कोटे से राशि आवटन करने की मांग की है. जिससे प्रशासन अतिक्रमण की समस्या को दूर कर सके.

आहूजा ने बताया कि इस साल बारिश औसत से अधिक होने के बाद भी जिले के 75 प्रतिशत स्तरीय जलाशय खाली हैं. बांधों, जलाशयों के खाली रहने का कारण अतिक्रमण है. पानी की समस्या का समाधान करने के लिए सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करने होंगे. सभी के सहयोग से पानी की समस्या का समाधान होगा. साथ ही अलवर पहले की तरह हरा भरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details