अलवर. भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी कई टिप्पणियां की. आहूजा ने कहा कि गहलोत को केवल एक विशेष समुदाय के लोगों का वोट चाहिए, इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं.
रामगढ़ के पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रहे ज्ञानदेव आहूजा अपने विवादित बयानों से चर्चाओं में रहते है. एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान दिया, जिसपर टिप्पणी का दौर भी शुरू हो चुका है. बता दें कि ज्ञानदेव आहूजा हिंदूवादी नेता के रूप में जाने जाते हैं. आए दिन गौरक्षा जैसे मुद्दों पर भी लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं.
आहूजा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्मान देना एक प्रोटोकॉल और मजबूरी है, लेकिन वो उसके लायक नहीं है. अशोक गहलोत को एक समुदाय विशेष के लोगों का वोट चाहिए. इसलिए उन्होंने मदरसों को स्वायत्तता दे दी है. उनमें सुविधाएं बढ़ा दी हैं. साथ ही आहूजा ने कहा कि CM ने मदरसों में लगे पैरा टीचरों का वेतन बढ़ा दिया है. जो सुविधाएं पब्लिक स्कूल में नहीं थी, वे सुविधाओं मदरसों में दे दिया है.