रामगढ़ (अलवर).जिले की नवगठित गोविंदगढ़ पंचायत समिति में सदस्यों ने रविवार को भाजपा के कृष्ण कांत जैन को उप प्रधान चुन लिया. गोविंदगढ़ निर्वाचन अधिकारी हेमराज गुर्जर ने उप प्रधान कृष्ण कांत जैन को पद की शपथ दिलाई और प्रमाण पत्र दिया.
गोविंदगढ़ पंचायत समिति के कुल 21 वार्ड हैं. भाजपा के 9, कांग्रेस के 6 और निर्दलीय के 6 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. कृष्ण कांत जैन वार्ड नंबर 13 से भाजपा से विजय हुए. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नासिरा बानो ने नामंकन दाखिल किया. नासिरा बानो वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस टिकट पर विजय हुई लेकिन नामंकन के बाद नासिरा बानो मतदान करने नहीं आई और गायब हो गई. कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्य मतदान करने नहीं पहुंचे. निर्वाचन अधिकारी 5 बजे तक मतदान के लिए इंतजार करते रहे. इस दौरान यही संशय बना रहा कि मतदान होगा या नही लेकिन 8 प्रत्याशियों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. जिनमें कांग्रेस के और कुछ निर्दलीय प्रत्याशी रहे.