अलवर.किशनगढ़बास और खैरथल नगरपालिका चुनाव में बीजेपी ने परचम लहराया है. दोनों ही नगरपालिका में निर्दलीय के समर्थन से बीजेपी ने बोर्ड पर कब्जा कर लिया है. किशनगढ़बास से तारामणि सिंघल और खैरथल से हरीश रोघा चेयरमेन पद के लिए हुए निर्वाचित हुए हैं.
किशनगढ़बास और खैरथल नगरपालिका में बीजेपी का बोर्ड बना किशनगढ़बास नगरपालिका और खैरथल नगरपालिका मे चेयरमेन पद के लिए बीजेपी के उमीदवार निर्वाचित होने पर बीजेपी खेमे में खुशी की लहर छाई हुई है. किशनगढ़बास और खैरथल में नगरपालिका चुनाव के परिणामों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. दोनों ही जगह निर्दलीयों की अहम भूमिका रही. जिसके कारण बीजेपी का बोर्ड बन गया.
किशनगढ़बास नगरपालिका में 25 वार्डों में हुए चुनाव के परिणामों में बीजेपी 10, कांग्रेस 8 और निर्दलीय 7 उम्मीदवार निर्वाचित हुए. वहीं खैरथल नगरपालिका में 35 वार्डों के परिणामों में कांग्रेस 14, बीजेपी 13 और निर्दलीय 8 उमीदवार निर्वाचित हुए थे. नवनिर्वाचित नगरपालिका पार्षदों ने सुबह 10 बजे से चैयरमेन पद के लिए अपने अपने मत का प्रयोग किया. जिस के बाद परिणामों में भाजपा ही दोनों जगह पूर्ण समर्थन के साथ उमीदवार विजयी हुए.
यह भी पढ़ें.अलवर में सोने की ईंट बेचने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
किशनगढ़बास नगरपालिका में चेयरमेन के लिए बीजेपी से तारामणि सिंह और कांग्रेस से हेमलता भारती मैदान में थे. घोषित परिणामों में बीजेपी को 16 और कांग्रेस को 9 मत मिले.