बानसूर (अलवर).क्षेत्र में शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका नरसिंह जी का जोहड़ दांतली पहाड़ी पर जोहड़ की पाल निर्माण कार्यस्थल पर पहुंचे. जहां पार्टी के मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश ने उनका स्वागत किया गया.
इस दौरान नरूका ने जल संरक्षण के लिए पौधारोपण किया. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनरेगा कर्मियों के साथ श्रमदान भी किया. बाद में नरूका द्वारा मनरेगा श्रमिकों को अल्पाहार में केला, बिस्कुट और मास्क बंटवाए गए.
पढ़ेंःViral Audio मामलाः ऑडियो क्लिप मामले में पहली गिरफ्तारी, मानेसर में आज दूसरे होटलों को खंगालेगी SOG टीम
कार्यक्रम में नरूका ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो जनकल्याणकारी योजनाएं सबके लिए चालू की हैं, वह धरातल पर कारगर हैं. आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए लोकल उत्पाद का उपयोग सभी को करना चाहिए, जिससे हमारे लोकल उत्पाद ज्यादा बिकेंगे, तो रोजगार भी हम सबको उपलब्ध होंगे.
उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित श्रमिक महिलाओं से पूछा कि क्या आप सबके घरों में शौचालयों का निर्माण हो चुका है, क्या आप सबको उज्जवला योजना के तहत दिए जाने वाले गैस कनेक्शन मिल चुके हैं, क्या आप सभी के बैंक के खाते खुल चुके हैं, उन सभी खातों में प्रधानमंत्री द्वारा भेजी गई, राशि आ रही है. इन सभी बिंदुओं पर उपस्थित श्रमिकों ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है.
पढ़ेंःविधायक खरीद-फरोख्त मामला: मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर एसीबी ने दर्ज की FIR
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राकेश चौधरी, जिला मंत्री जितेंद्र राठौड़, रामपुर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, मंडल महामंत्री सुनील सूटवाल, रवि यादव, सुरज्ञानी स्वामी, मनोज जोशी, उपसरपंच गोकुल चंद सैनी, शिवचरण शर्मा, प्रकाश चंद, मदनलाल स्वामी, रामानंद अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.