किशनगढ़बास (अलवर). खैरथल और किशनगढ़बास कस्बे में बीजेपी ने परचम लहराया है. दोनों ही जगह नगरपालिका में वाइस चैयरमेन पद के लिए बीजेपी के उमीदवार निर्वाचित हुए हैं. किशनगढ़बास से साक्षी वशिष्ठ व खैरथल से वरुण वाइस चैयरमेन पद के लिए निर्वाचित हुए.
नगरपालिका चुनाव में किशनगढ़बास और खैरथल दोनों जगह चैयरमेन पद के लिए बीजेपी के उमीदवार निर्वाचित हुए. वहीं सोमवार को वाइस चैयरमेन के लिए हुए मतदान में भी बीजेपी ने दोनों जगह कब्जा कर अपना प्रभाव बरकरार रखा है. किशनगढ़बास और खैरथल में भाजपा और कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं होने के बावजूद बीजेपी ने निर्दलीयों के दम पर चैयरमेन और वाइस चैयरमेन पर कब्जा कर बीजेपी का बोर्ड बना लिया.