भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी नगर परिषद बोर्ड का एक साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल भिवाड़ी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभापति पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले बीजेपी का बोर्ड था और अब कांग्रेस का बोर्ड है. एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर दोनो बोर्डों का मूल्यांकन किया जा रहा है.
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज पूरी भिवाड़ी डंपिंग यार्ड बनी हुई है. जगह-जगह कूड़े का ढेर जमा है और नालियां रुकी हुई है. पूरी भिवाड़ी में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है. नगरपरिषद के कार्य करवाने के लिए जनता में त्राहि-त्राहि मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि सभापति इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. कांग्रेस बोर्ड और सभापति बिल्कुल फेल है.