राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: भाजपा ने कांग्रेस पार्षद पर लगाए आरोप, कहा- शहर को बना दिया डंपिंग यार्ड - Bhiwadi News

अलवर के भिवाड़ी में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की बोर्ड पर विफलता का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि पार्षद ने शहर को डंपिंग यार्ड बना दिया है.

BJP accuses Congress councilor,  BJP press conference in Bhiwadi
भाजपा ने कांग्रेस पार्षद पर लगाए आरोप

By

Published : Dec 1, 2020, 10:33 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी नगर परिषद बोर्ड का एक साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल भिवाड़ी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभापति पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले बीजेपी का बोर्ड था और अब कांग्रेस का बोर्ड है. एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर दोनो बोर्डों का मूल्यांकन किया जा रहा है.

बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज पूरी भिवाड़ी डंपिंग यार्ड बनी हुई है. जगह-जगह कूड़े का ढेर जमा है और नालियां रुकी हुई है. पूरी भिवाड़ी में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है. नगरपरिषद के कार्य करवाने के लिए जनता में त्राहि-त्राहि मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि सभापति इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. कांग्रेस बोर्ड और सभापति बिल्कुल फेल है.

पढ़ें-राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों पर मार्च तक होंगे उपचुनाव, बीजेपी-कांग्रेस दोनों के सामने होगी ये बड़ी चुनौती

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंग्रेस में गुटबाजी है और वो छोटी-छोटी बातों को ले कर आपस मे ही सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे हैं. बीजेपी पार्षद सूबे सिंह ने कहा कि जनता ने दोनों बोर्डों को सामान नजरों से देखा. बीजेपी सभी गरीबों और भिवाड़ी की जनता को साथ ले कर उनके रुके हुए कार्यों को कराने की पूरी कोशिश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details