राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - राजस्थान न्यूज

भिवाड़ी में एक युवक को बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए. वहीं घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे अलवर रेफर कर दिया गया है. इस वारदात से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.

Bhiwadi news, राजस्थान क्राइम न्यूज
युवक को गोली मारी

By

Published : Jun 8, 2020, 9:56 AM IST

भिवाड़ी (अलवर). तिजारा कस्बे में 20 साल के युवक को तीन बदमाशों ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल ले गए, जहां से उसके गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे अलवर रेफर कर दिया. वहीं पुलिस के मौके वारदात पर लेट पहुंचने से क्षेत्र में आक्रोश है.

युवक को गोली मारी

तिजारा कस्बे के अमर राज उर्फ मुन्ना पुत्र महावीर सैनी, सब्जी मंडी से पैदल घर लौट रहा था. तभी बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने अलवर तिजारा रोड के नजदीक उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल ले गए. वहीं युवक के पेट में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे अलवर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस सूचना मिलने के बाद के बाद करीब एक घंटा देरी से पहुंची. जिससे कस्बेवासियों में आक्रोश है.

यह भी पढ़ें.अलवर में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

वहीं कस्बे के युवा नेता चन्द्रशेखर यादव और परूषोतम सैनी ने पुलिस के देरी से पहुंचने और खुलेआम गोली चलने से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details