बानसूर (अलवर). बुटेरी टोल पर दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारने की नियत से बाइक को थार गाड़ी से टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार जख्मी हो गया और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश को लेकर एक गुट के कुछ युवक 2 थार गाड़ियों में बैठकर आए और कोटपूतली की ओर से आ रहे युवक कृष्ण कुमार की बाइक को बुटेरी टोल नाके पर पीछे से थार गाड़ी से टक्कर मारी दी. इसमें बाइक सवार के पैरों में चोट लग गई और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है.
सूचना पर बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और थार गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लाया है. पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले दोनों गुटों में आपसी झगड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस केस के चलते रजामंदी को लेकर दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन कृष्ण कुमार के मना करने पर थार गाड़ी में आए युवकों ने बाइक सवार कृष्ण को टक्कर मार दी. इसमें वह घायल हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि कृष्ण कुमार के बड़े भाई के साथ पुरानी रंजिश को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा था, उसी को लेकर कृष्ण कुमार पर रजामंदी का दबाव बनाया जा रहा था.