राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में बाइक सवार को गाड़ी से मारी टक्कर, युवक जख्मी - बानसूर में पुरानी रंजिश

दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर बानसूर के बुटेरी टोल पर बाइक सवार को थार गाड़ी से टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार मामूली जख्मी हो गया, जबकि आरोपी फरार हो गया.

Bike rider collides thar vehicle, old enmity
पुरानी रंजिश को लेकर बाइक सवार को थार गाड़ी से मारी टक्कर

By

Published : Dec 27, 2020, 8:59 PM IST

बानसूर (अलवर). बुटेरी टोल पर दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारने की नियत से बाइक को थार गाड़ी से टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार जख्मी हो गया और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश को लेकर एक गुट के कुछ युवक 2 थार गाड़ियों में बैठकर आए और कोटपूतली की ओर से आ रहे युवक कृष्ण कुमार की बाइक को बुटेरी टोल नाके पर पीछे से थार गाड़ी से टक्कर मारी दी. इसमें बाइक सवार के पैरों में चोट लग गई और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है.

सूचना पर बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और थार गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लाया है. पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले दोनों गुटों में आपसी झगड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस केस के चलते रजामंदी को लेकर दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन कृष्ण कुमार के मना करने पर थार गाड़ी में आए युवकों ने बाइक सवार कृष्ण को टक्कर मार दी. इसमें वह घायल हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि कृष्ण कुमार के बड़े भाई के साथ पुरानी रंजिश को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा था, उसी को लेकर कृष्ण कुमार पर रजामंदी का दबाव बनाया जा रहा था.

यह भी पढ़ें-जनता का काम नहीं होने पर आता है गुस्सा, अब कोई नाराजगी नहीं : इंदिरा मीणा

कृष्ण कुमार अपनी बाइक से कोटपूतली से बानसूर की ओर आ रहा था. उसी दौरान साबी नदी के पास थार गाड़ी में आए युवकों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह वहां से बाइक लेकर निकल गया और बुटेरी टोल नाके पर पीछे से बाइक को थार गाड़ी से टक्कर मार दी. इसमें कृष्ण कुमार दूर जाकर गिर गया. इतने में एक गाड़ी को युवक लेकर फरार हो गए. वहीं थार गाड़ी घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए. पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details