अलवर.जिले के सरिस्का क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर सरिस्का प्रशासन ने टहला क्षेत्र के गोवर्धनपुरा गांव में अवैध खनन के खिलाफ (Big action against illegal mining) कार्रवाई की. इस दौरान मौके से एक एलएनटी मशीन, दो डंपर के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. मौके से भागते हुए डंपर के चालक बिट्टू उर्फ शंकर लाल पुत्र हरिप्रसाद जोगी को गिरफ्तार कर लिया गया. जिस पर राजस्थान वन अधिनियम 1953 व वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है.