अलवर. जिले के लक्ष्मणगढ़ में मालाखेड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे में कार से कुचलने के कारण साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया.
अलवर में बेकाबू कार ने साइकिल सवार को कुचला
अलवर के लक्ष्मणगढ़ में मालाखेड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने साइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है.
जानकारी के अनुसार छिलाछो गांव निवासी छोटे लाल मीणा घरेलू सामान खरीदकर मौजपुर से साइकिल से घर लौट रहा था. इस दौरान मालाखेड़ा की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने साइकिल को टक्कर मार दी. घटना के बाद कार साइकिल सवार को लगभग 30 मीटर दूरी तक अपने साथ घसीट कर ले गई. जिसमें साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
मामले की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल को अलवर लेकर रवाना हुए. इस बीच मालाखेड़ा के पास घायल छोटे लाल मीणा ने दम तोड़ दिया. बाद में परिजन शव को लेकर सीएससी पहुंचे. जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.