बानसूर (अलवर). पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी एक दिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंचकर डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. एसपी ने अक्षय तृतीया पर सावों को देखते हुए कोविड गाइडलाइन की पालना कराने के निर्देश दिए. साथ ही शादी में भीड़ नहीं करने के निर्देश दिए. कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने बानसूर थाने का किया निरीक्षण यह भी पढ़ें-झोलाछाप डॉक्टरों को लेकर विधायक भरत सिंह का पत्र, कहा- सरकार की सोच अपनी जगह लेकिन 'जुगाड़' का भी महत्व
एसपी ने बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह को लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने 14 मई को अक्षय तृतीया के मौके पर शादी के दौरान क्षेत्र में निगरानी रखते हुए निर्धारित गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 11 व्यक्तियों को ही शादी शामिल होने की अनुमति है.
पालिका अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण
नगरपालिका अध्यक्ष नीता सज्जन मिश्रा का शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी मुकेश शर्मा ने नीता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष नीता ने कहा कि सभी को साथ लेकर विकास कराना पहली प्राथमिकता है. बता दें कि बजट सत्र 2020-21 के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बानसूर को नगर पालिका बनाने की घोषणा की थी. कई वर्षों से बानसूर को नगर पालिका बनाने की मांग चल रही थी.
कस्बे के सामुदायिक भवन में अस्थाई रूप से नगर पालिका कार्यालय खोला गया है. स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव दीपक नंदी ने आदेश जारी करते हुए नगर पालिका चेयरमैन बानसूर सरपंच नीता सज्जन मिश्रा को बनाया है. जबकि, वार्ड पंचों को नगर पालिका सदस्य माना गया है.