राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने ली अधिकारियों की मीटिंग, दीवाली में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश - अलवर समाचार

भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी बुधवार को बहरोड़ पुलिस थाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बहरोड़ और नीमराणा सर्किल के थाना अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

rajasthan latest hindi news,  राजस्थान लेटेस्ट हिंदी खबरें , अलवर समाचार
पुलिस अधीक्षक ने ली अधिकारियों की मीटिंग

By

Published : Oct 29, 2020, 11:17 AM IST

बहरोड़ (अलवर):भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी बुधवार शाम को बहरोड़ पुलिस थाने पहुंचे. यहां उन्होंने बहरोड़ और नीमराणा सर्किल के थाना अधिकारियों की बैठक ली. एसपी जोशी ने कहा कि अधिकारियों की ली गई बैठक में अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर रणनीति बनाई गई है.

पुलिस अधीक्षक ने ली अधिकारियों की मीटिंग

उन्होंने बताया कि इन दिनों संपत्ति संबंधी अपराधों को लेकर भी रणनीति बनाई गई है. अपराधियों को चिन्हित किया जा चुका है. जिन्हें विशेष अभियान के तहत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपावली के त्योहार को लेकर पुलिस गश्त बढ़ाने, वाहनों की सघन चेकिंग करने, होटल और ढाबों और गेस्ट हाउसों की समय-समय पर जांच करने, ठोस एवं उचित कार्रवाई की जाए.

पढ़ें:गुर्जर आरक्षण मामला: सरकार और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के बीच आज होगी वार्ता

बानसूर से बहरोड़ थाने पहुंचे एसपी बैठक लेने के बाद भिवाड़ी के लिए रवाना हो गए. इस दौरान बहरोड़ डीएसपी महावीर सिंह शेखावत, नीमराणा डीएसपी लोकेश मीणा, बहरोड़ थाना अधिकारी विनोद सांखला, नीमराना थाना अधिकारी हरदयाल यादव, शाहजहांपुर थाना अधिकारी सुनील जांगिड़ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details