भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र में शनिवार को पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने पहली बार समस्त क्षेत्र से थाना अधिकारियों और आला अधिकारियों सहित अपराध को मद्देनजर रखते हुए क्राइम मीटिंग ली.
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने ली क्राइम मीटिंग इस मीटिंग में सभी थाना अधिकारियों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक आदि से अपराध को कम किए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. वहीं यह मीटिंग करीब 5 से 6 घंटे तक चली. जिसमें सभी थाना अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए अपराध को कम किए जाने की बात कही गई.
पढ़ेंः हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी, लेकिन कॉलेज में पढ़ाने के लिए फैकल्टी का संकट
ऐसे में मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि यूं तो पपला प्रकरण में एसओजी जांच कर रही है, लेकिन उनकी तरफ से भी सभी इंतजाम पूरी तरह से चाक चौबंद रखे गए हैं. कुछ ही दिनों पूर्व हुई एटीएम लूट की घटनाओं को लेकर बताया कि मुख्य रूप से इसी तरह की घटनाओं का खुलासा करने के लिए जांच जारी है और गठित की गई टीम दबिश दे रही है.
जल्द ही अपराधिक घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा. बता दें कि भिवाड़ी पुलिस जिला घोषित किए जाने के बाद और पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए जाने के बाद पहली बार भिवाड़ी पुलिस जिले के तमाम आला अधिकारियों की क्राइम मीटिंग आयोजित की गई थी.
पढ़ेंः आबकारी विभाग में खत्म होगा Inspector राज, 30 फीट के रास्ते पर बार लाइसेंस की अधिसूचना होगी निरस्त
गौरतलब है कि भिवाड़ी में पिछले कुछ समय में अपराधिक घटनाओं की बात करें तो अपराध बड़े स्तर पर हुई है और पूरे देश में भिवाड़ी पुलिस जिले की चर्चाएं रही है. जिसमें एटीएम लूट और पपला फरारी प्रकरण मुख्य है.