बहरोड़ (अलवर).जिले की भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी बुधवार शाम को बहरोड़ नीमराणा पुलिस थाने पहुंचे. उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही कोरोना बचाव के लिए अधिकारियों और स्टाफ को सतर्क और सजग रहने की बात कही.
मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि लॉकडाउन से संबंधित समीक्षा करने और जायजा लेने के लिए आज बहरोड़ पुलिस थाने का दौरा किया है. बहरोड़ थाने पर अधिकारियों के साथ पेंडिंग मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के आदेश दिए हैं.