बहरोड़ (अलवर). बहरोड के गोकलपुर गांव में दूध डेयरी पर 30 नवंबर को हुई फायरिंग मामले में सोमवार भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेस कर मामले का खुलासा किया.
दूध डेयरी पर फायरिंग की वारदात का मामला भिवाड़ी पुलिस अधिक्षक अमनदीप कपूर ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि 30 नवम्बर को बहरोड़ के दूध डेयरी पर बदमाशों ने फायरिंग कर चार वाहनों में आग लगा दी थी. यह पहली बार नहीं था, जब बदमाशों ने डेयरी पर फायरिंग की हो. यह दफा था, जब डेयरी पर फायरिंग हुई थी. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल था.
यह भी पढे़ं- सोशल मीडिया पर 'ड्रीम गर्ल' बन करता था ठगी, पुलिस ने कसा शिकंजा
जिस पर बहरोड़ पुलिस ने योजनाबद्ध कार्यवाही करते हुए 7 बदमाशों को सोमवार गिरफ्तार किया है, जबकि तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वारदात के दौरान उपयोग में ली गई पिस्टल, देशी कट्टा, कारतूस और मोबाइल जप्त कर लिए गए हैं. इस वारदात में मुख्य रूप से 9 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था, और बाकी16 लोग हैं, जो किसी न किसी रुप में इस वारदात में संलिप्त हैं. इस तरह से कुल मिलाकर 25 लोग आरोपी हैं.
पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि में आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि बहरोड़ के युवा जो भटक रहे हैं, वो सावधान हो. इन बदमाशों के चक्कर में युवा नहीं आए और अपने आप को बचाए. अमनदीप कपूर ने कहा कि मैं सभी माता-पिता से भी अपने बच्चो को इन चीजों से दूर रखने की दरख्वास्त करता हूं. पपला फरारी मामले पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर ने कहा की सो सुनार की एक लुहार की. पुलिस थाने में पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई.